विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी, आज होगी पूजा
पूजन व सजावट के सामान की खूब हुई खरीदारी हाजीपुर/महुआ : विश्वकर्मा पूजा को लेकर जिले के हर बाजार में भीड़ लगी रही. प्रतिमा की खरीदारी से लेकर फल और सामग्री लोगों ने खरीदी. तकनीकी और निर्माण कारीगरों ने घरों और कार्य स्थलों को साफ-सुथरा किया. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता […]
पूजन व सजावट के सामान की खूब हुई खरीदारी
हाजीपुर/महुआ : विश्वकर्मा पूजा को लेकर जिले के हर बाजार में भीड़ लगी रही. प्रतिमा की खरीदारी से लेकर फल और सामग्री लोगों ने खरीदी. तकनीकी और निर्माण कारीगरों ने घरों और कार्य स्थलों को साफ-सुथरा किया. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता हैं.
महुआ अनुमंडल बाजार में शुक्रवार को उमड़ी भीड़ से शाम के समय बाजार में जबरदस्त जाम लग गया.
इस से लोगों को घंटो सड़क जाम से परेशान होना पड़ा. पूजा को लेकर महुआ बाजार समेत आस पास की क्षेत्रों से काफी संख्या में बाजार में पूजा सामग्री तथा प्रसाद की खरीदारी करने लोग पहुंचे. लोगों को उस समय सड़क जाम का सामना करना पड़ा, जब बाजार के गोला रोड में स्थित बच्चन शर्मा स्मारक के समीप फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकानें सजा दी. इससे उस स्थान पर दर्जनों बड़ी-छोटी गाड़ियां फंसती गयीं.
इससे बाजार के थाना रोड, पातेपुर रोड, ताजपुर रोड के अलावा गांधी चौक पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक पुलिस के जवानों के काफी मशक्कत के बाद जाम हटा. तब जाकर यातायात चालू हुआ. पूजा को लेकर लोगों ने विश्वकर्मा का फोटो, प्रतिमा, माला तथा प्रसाद सामग्री की ख़रीदारी की.
चेहराकलां संवाददाता के अनुसार, पूरे प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है. घरों, कल पुर्जों की दुकानों सहित क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवस्थित गेराजों में पूजा की तैयारी हो चुकी है. उधर, मूर्तिकार भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं.