अपराधियों के टारगेट बन रहे हैं व्यवसायी

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र में स्टेशन चौक पर स्थित चाय दुकानदार को गोली मारने की घटना शहर की कोई पहली घटना नहीं है. हाल के दिनों में शहर में हुई घटनाओं का आकलन करे तो अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर कोई न कोई व्यवसायी रहा है. प्रत्येक घटनाओं के बाद एसपी के निर्देश पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 8:12 AM
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र में स्टेशन चौक पर स्थित चाय दुकानदार को गोली मारने की घटना शहर की कोई पहली घटना नहीं है. हाल के दिनों में शहर में हुई घटनाओं का आकलन करे तो अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर कोई न कोई व्यवसायी रहा है. प्रत्येक घटनाओं के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया जाता है. गठित टीम कुछ घटनाओं का भंडाफोड़ कर अपराधियों को दबोचने में जरूर कामयाब रही, लेकिन ज्यादातर घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली रहे. घटना को लेकर पुलिस अंधेरे में तीर चलाती रही. नतीजतन पुलिस न तो गिरोह का उद्भेदन कर सकी और न ही अपराधियों का सुराग जुटा पायी.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल: पुलिस की कार्यशैली से एक ओर जहां शहर के लोगों के जेहन में सवाल उठने लगे हैं वहीं व्यवसायी वर्ग दहशत में है. व्यवसायी संघ द्वारा व्यवसायियों पर हो रहे जानलेवा हमले और लूट की घटना को लेकर कई बार धरना व प्रदर्शन कर विरोध जताया जा चुका है. मालूम हो कि बीते 14 सितंबर की देर रात हाजीपुर स्टेशन चौक पर स्थित चाय दुकानदार कमलेश साह के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके पहले 21 अगस्त को महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने शहर के इलेक्ट्रिक सामान के थोक बिक्रेता के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया था.
अपराधियों ने व्यवसायी की बोलेरो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. चालक की सूझबुझ व चलाकी के कारण अपराधियों की मंशा पर उस समय पानी फिर गया था जब अपराधियों द्वारा पीछा करने के बावजूद चालक बोलेरो लेकर वहां से सुरक्षित निकल भागा था. इस घटना में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पानी पर लकीर खींचने की तर्ज पर छापेमारी की और अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पायी है. बीते एक जुलाई को उमेश सिनेमा रोड स्थित एक लोहा व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारी थी. रंगदारी में 50 हजार रुपये नहीं देने पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version