बुलेट से गिर कर एएनएम की मौत
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर रविवार की शाम बुलेट से गिर कर एक एएनएम की मौत हो गयी. घटना शाम 7:30 बजे सदर थाना क्षेत्र में एकारा गुमटी के समीप हुई. मृतका 57 वर्षीया किरण कुमारी सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव निवासी राम किशोर सिन्हा की पत्नी थी. वह औरंगाबाद जिले […]
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर रविवार की शाम बुलेट से गिर कर एक एएनएम की मौत हो गयी. घटना शाम 7:30 बजे सदर थाना क्षेत्र में एकारा गुमटी के समीप हुई. मृतका 57 वर्षीया किरण कुमारी सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव निवासी राम किशोर सिन्हा की पत्नी थी.
वह औरंगाबाद जिले के नवीनगर अस्पताल में एएनएम के पद पर पदस्थापित थी. यह घटना तब हुई, जब वह पटना में नयी बुलेट खरीद कर अपने पुत्र के साथ घर सीतामढ़ी लौट रही थी. बुलेट उसका पुत्र रोहित कुमार सिन्हा चला रहा था.
एकारा गुमटी के समीप बुलेट अनियंत्रित हो गया और किरण सड़क पर गिर कर घायल हो गयी. उसके सिर में गहरी चोट लगी और वह मौके पर बेहोश हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुत्र रोहित उन्हें इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.