14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत के विरोध में राजग का धरना-प्रदर्शन

लालगंज : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का मुख्य उद्देश्य राजद नेता शहाबुद्दीन की पुनः गिरफ्तारी को लेकर था. इस दौरान धरना में शामिल स्थानीय लोजपा विधायक राजकुमार शाह ने कहा कि शहाबुद्दीन जैसा हत्यारा जिसने जिन्दा दो व्यक्तियों को तेज़ाब से जला […]

लालगंज : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का मुख्य उद्देश्य राजद नेता शहाबुद्दीन की पुनः गिरफ्तारी को लेकर था. इस दौरान धरना में शामिल स्थानीय लोजपा विधायक राजकुमार शाह ने कहा कि शहाबुद्दीन जैसा हत्यारा जिसने जिन्दा दो व्यक्तियों को तेज़ाब से जला कर मार दिया. क्या ऐसे अपराधी को बेल मिलना चाहिए. उन्होंने कहा की शहाबुद्दीन के आने से पूरे सीवान में आतंक का माहौल छाया हुआ है.

उन्होंने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन का हत्यारा मो. कैफ हत्या के मास्टर माइन्ड राजद नेता शहाबुद्दीन के संरक्षण में रह रहा है. धरना में उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाये. कार्यक्रम के अंत में कश्मीर के उरी में बटालियन मुख्यालय में आंतकवादी हमले में शहीद हुए 17 जवानों को मौन श्रद्धांजलि दी गयी. धरना की अध्यक्षता लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया जबकि संचालन भाजपा के लालगंज उतरी मंडल अध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया. वहीं सभा को सम्बोधित करने वालों में रालोसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह,शिवनारायण महतो आदि सैकडों भाजपा, लोजपा व रालोसपा नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें