बाढ़पीड़ितों को नहीं मिली राहत की राशि
महनार : बाढ़ आकर चली गयी, किन्तु अपने पीछे समस्यायों का जखीरा छोड़ गयी है. हसनपुर दक्षिणी, उत्तरी समेत कई पंचायत में कई लोगो का घर क्षतिग्रस्त हो चुकी है. तो लगभग तीन किलोमीटर से ऊपर में महनार-महदिनगर मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिससे वाहनों का आना जाना प्रभावित है. बाढ़ के कारण मानव […]
महनार : बाढ़ आकर चली गयी, किन्तु अपने पीछे समस्यायों का जखीरा छोड़ गयी है. हसनपुर दक्षिणी, उत्तरी समेत कई पंचायत में कई लोगो का घर क्षतिग्रस्त हो चुकी है. तो लगभग तीन किलोमीटर से ऊपर में महनार-महदिनगर मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है.
जिससे वाहनों का आना जाना प्रभावित है. बाढ़ के कारण मानव जाति के साथ साथ पशुओं को भारी कठिनाई हो रही है. 20-25 दिन बाद बाढ़ के पानी लगभग लोगों के घर से निकल चुका है,
लेकिन, अब तक सरकारी घोषणा के मुताबिक क्षतिपूर्ति की राशि अब तक खाते में नहीं पहुंची है. जगह-जगह पानी के गड्ढे ने जमा होकर सड़ने से बदबू भी आ रही है. जिससे लोग काफी भयभीत रहते है. किसी अज्ञात बीमारी को होने को लेकर हसनपुर दक्षिणी के मुखिया मुकेश कुमार सिंह कहते है कि बहलेलपुर दियारा में लोगों के साथ साथ पालतू पशुओं के सामने छोड़ भुखमरी की स्थिति है. कुछ परिवार तो प्लास्टिक टांगकर खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजारने पर विवश है. उन्होंने जिला आपदा विभाग से शीघ्र लोगों के खाते में क्षतिपूर्ति की राशि के साथ साथ पशु चारा की मांग को पुनः दुहराया है.