गोरौल में हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

गोरौल : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रथम पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही. प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की बैठक विभिन्न विभागों के क्रियाकलाप एवं अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण हंगामेदार हुई. विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने को लेकर निंदा प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 4:51 AM

गोरौल : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रथम पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही. प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की बैठक विभिन्न विभागों के क्रियाकलाप एवं अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण हंगामेदार हुई. विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रिय वर्मा ने सदस्यों के अड़ियल रुख देखकर घोषणा की निंदा प्रस्ताव की प्रति कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी. सदस्यों ने बंद पड़े स्टेट ट्यूबेल की मरम्मत गोरौल एवं सोन्धो स्थित बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराने की मांग की है. एक सवाल के जवाब में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी ने सदस्यों को बताया की हर पंचायतों में मिनी जलापूर्ति की सरकार की योजना है. सदस्यों द्वारा बाल विकास परियोजना विभाग पर उठाये गये सवालों पर सीडीपीओ वंदना पांडेय ने सदस्यों को आश्वासन दिया की आंगनबाड़ी को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है.

इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लगभग सभी सदस्यों ने बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के साथ साथ बिजली बिल में किये जा रहे गड़बड़ी का मामला उठाते हुए सुधार की मांग की.सदस्यों ने मांग किया कि सभी विभागों में समिति का गठन कर पंचायतों के विकास का कार्य कराया जाये. इसमें मुख्य रूप से अंचलाधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के गुप्ता, शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी पूनम कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी के अलावा जिला पर्षद संगीता कुमार, मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, मनीष कुमार, अभिनाश कुमार, शिवशंकर राय, अभिनाश कुमार के अलावे उप प्रमुख संजय कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version