निर्मल गंगा जन अभियान में घाटों की हुई सफाई लोगों ने गंगा की रक्षा करने का लिया संकल्प

हाजीपुर : निर्मल गंगा जन अभियान के तहत नगर के कौनहारा घाट, सीढ़ी घाट एवं अन्य घाटों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. गायत्री परिवार एवं गंगा प्रज्ञा मंडल के तत्वावधान में नदी घाटों की साफ-सफाई की गयी. विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नगर के जागरूक लोगों ने इस कार्यक्रम लिया. आर्यन स्कूल ऑफ साइंस एवं अक्षरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 3:17 AM

हाजीपुर : निर्मल गंगा जन अभियान के तहत नगर के कौनहारा घाट, सीढ़ी घाट एवं अन्य घाटों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. गायत्री परिवार एवं गंगा प्रज्ञा मंडल के तत्वावधान में नदी घाटों की साफ-सफाई की गयी. विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नगर के जागरूक लोगों ने इस कार्यक्रम लिया. आर्यन स्कूल ऑफ साइंस एवं अक्षरा स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभायी. नगर पर्षद ने भी घाटों की सफाई में हाथ बंटाया.

सफाई कार्य के बाद गंगा प्रज्ञा महिला मंडल की शीला चौधरी एवं उषा चौधरी ने गंगा चालीसा का पाठ कराया. गायत्री परिवार के इस अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने गंगा की रक्षा का संकल्प लिया. अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने बताया कि गंगा की सनातन गरिमा को लौटना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. वक्ताओं ने गंगा को भारतीय संस्कृति का दिव्य आदर्श बताया. गंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए लोगों को जागरूकता लाने की जरूरत बतायी गयी. मौके पर अक्षरा के निदेशक डाॅ ओम प्रकाश, आर्यन के राजीव रंजन,
चैंबर ऑफ काॅमर्स के तारकेश्वर गुप्ता, संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ की आशा गुप्ता, हल्ला बोल के निशांत गांधी, कन्हैया ओझा, नवीन कुमार चौधरी आदि ने विचार प्रकट किये. स्थानीय कौनहारा घाट पर रामचंद्र सिंह एवं डाॅ अरविंद भारती की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया. डाॅ नवल सिंह, उपेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार यादव, नवल दत्त झा, दिनेश कुमार गुप्ता, राजेश तिवारी, सुनील कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version