किन्नरों ने एड्स के प्रति किया जागरूक

पहल . सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताये एड्स से बचाव के उपाय हाजीपुर : स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार की लक्षित हस्तक्षेप टीआई परियोजना, वैशाली के अन्तर्गत परियोजना से संबंधित किन्नरों के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हाजीपुर स्थित स्व. कन्हाई शुक्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 12:36 AM

पहल . सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताये एड्स से बचाव के उपाय

हाजीपुर : स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार की लक्षित हस्तक्षेप टीआई परियोजना, वैशाली के अन्तर्गत परियोजना से संबंधित किन्नरों के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हाजीपुर स्थित स्व. कन्हाई शुक्ला सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ एनके गुप्ता, संयुक्त निदेशक, टीआई, बीसैक्स, पटना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ एनके गुप्ता ने बताया कि एचआईवी इ का वायरस एक दूसरे में असुरक्षित यौन संबंधों और अन्य तीन कारणों से फैलता है. अत: समय पर एचआईवी की जांच तथा यौन रोगों की जांच जरूरी है.
इस अवसर पर आरती किन्नर, पियर एजुकेटर, टीआई, वैशाली ने किन्नरों पर भेदभाव पर सवाल उठाये तथा कहा कि किन्नर भी समाज का अंग है जिन्हें हर सुविधा मुहैया होनी चाहिए। मौके पर उपस्थित टीआई वैशाली के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किन्नरों को तीसरे लिंग के रुप में अधिकार दिये हैं जिन्हें समाज के अन्य दो लिंगों के तरह ही मौलिक अधिकार मिलनी चाहिये. इस अवसर पर किन्नरों द्वारा लोक एवं हिन्दी गितों एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुति की गई. जिसे लोगों ने भरपुर सराहा तथा उनके प्रतिभा का लोहा माना तथा उनके गीतों ने लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया.
इस अवसर पर बिहार सरकार के बीसैक्स के अति निदेशक(आईसीटीसी) मिथिलेश कुमार पाण्डेय, अति निदेशक(टीआई) राजीव रंजन, टीम लीड टीएसयु पंकज सिंह बघेल, पीओ दीपक कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, पोपुलेशन काउन्सिल के सुरेन्द्र सिंह, परियोजना के चिकित्सिका डा. आसमा परविन, काउन्सिलर बेबी कुमारी, ओआरडब्ल्यू राजीव कुमार, कौशल्या देवी, अरविंद कुमार, संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर संजीव कुमार, कुमार अभिषेक, मो. ईकराम, अध्यक्ष अंबर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सारिका कुमारी, थर्ड आई सोशल वेलफेयर के सचिव भास्कर झा, अध्यक्ष अरविंद झा आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम में जान फूंकने वालों में आरती किन्नर, सागरिका सिन्हा, भगवानपुर, सुमन किन्नर, भगवानपुर, सुभाष किन्नर, सपना किन्नर, अमन किन्नर, रिषि किन्नर, काजल किन्नर, दिपक किन्नर, विनय सरसई, लालमुनी किन्नर, खुशबु किन्नर, रानी किन्नर, मारुती किन्नर, गुड़ीया किन्नर, शिवम किन्नर सहित करीब 60 मौजूद थे. इस अवसर पर सदर अस्पताल के आईसीटीसी एवं एआरटी सेन्टर कर्मी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version