महिला को विदेश में बेचा

धोखाधड़ी . पति के बयान पर सहदेई बुजुर्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज हाजीपुर/देसरी : नौकरी लगाने का झांसा देकर एक महिला को विदेश ले जाकर बेच दिया गया. मामले का खुलासा बीते शुक्रवार को तब हुआ जब महिला के पति ने गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. घटना सहदेई बुजुर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 12:39 AM

धोखाधड़ी . पति के बयान पर सहदेई बुजुर्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर/देसरी : नौकरी लगाने का झांसा देकर एक महिला को विदेश ले जाकर बेच दिया गया. मामले का खुलासा बीते शुक्रवार को तब हुआ जब महिला के पति ने गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. घटना सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी संतोष महतो के साथ घटी. नौकरी लगाने के नाम पर विदेश भेजने और फिर वापस बुलाने के एवज में रुपये ऐंठने वाले गिरोह का गिरफ्तार सदस्य पहाड़पुर गांव का ही रहने वाला है. घटना एक साल पहले की है.
पहाड़पुर गांव के मो अब्दुल हमीद ने अपने गांव के संतोष कुमार की पत्नी गीता देवी को बहला-फुसलाकर पटना ले गया था. वहां उसने आलमगंज थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मोहल्ले के मो उफरान के सहयोग से उसे सऊदी अरब भेज दिया. औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित संतोष टेंपो चालक है.
वह बाहर गया हुआ था उसी दौरान मो अब्दुल हमीद ने उसकी पत्नी को नौकरी लगाने का झांसा देकर घर से बुलाकर ले गया था. तीन माह बाद संतोष घर लौटा. उसे पता चला कि उसके गांव के मो अब्दुल हमीद ने उसकी पत्नी को पटना में कहीं नौकरी लगाया है. जब उसने मो अब्दुल से अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ किया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद गांव में पंचायती बुलायी तो मो अब्दुल हमीद फरार हो गया.
बाद में उसने फोन पर संतोष को जानकारी दी कि उसकी पत्नी को नौकरी के लिए सऊदी अरब भेज दिया गया है. उसे वहां से बुलाने के लिए 50 हजार रुपये खर्च होंगे. गिरोह के चंगुल में फंसने और सदस्यों की मंशा भांपते हुए संतोष ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सहदेई और औद्योगिक थाने की पुलिस ने एक रणनीति के तहत संयुक्त रूप से जाल बिछाया और रुपये देने के बहाने उसे हाजीपुर बुलाया गया. रुपये लेने मो अब्दुल हमीद जैसे ही पटना से हाजीपुर पहुंचा, पुलिस ने उसे चौरसिया चौक के समीप से दबोच लिया.
पत्नी को सऊदी अरब ले जाकर तीन लाख रुपये में बेचने का आरोप

Next Article

Exit mobile version