भाई की हत्या करने का आरोपित हुआ गिरफ्तार
हाजीपुर : आखिरकार सगे भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे चिकित्सा संघ के जिला मंत्री पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये. घटना रविवार की देर शाम की है. नगर थाने की पुलिस ने शिवजी राय उर्फ वीरेंद्र राय को गंडक पुल रोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि बीते […]
हाजीपुर : आखिरकार सगे भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे चिकित्सा संघ के जिला मंत्री पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये. घटना रविवार की देर शाम की है. नगर थाने की पुलिस ने शिवजी राय उर्फ वीरेंद्र राय को गंडक पुल रोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि बीते 28 अगस्त को पैतृक जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी.
इस घटना में मोहन राय गंभीर रूप से घायल हो गया था. पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर शिवजी राय और उनके तीन पुत्रों विकास कुमार, प्रकाश कुमार और अविनाश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए नगर थाने में कांड संख्या 612/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पुलिस विकास को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फरार चल रहे प्रकाश और अविनाश को धर-दबोचने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गांव के ही टेंपोचालक राकेश कुमार की हत्या के मामले में शिवजी राय पहले से नामजद अभियुक्त हैं. इस मामले में फिलवक्त वह जमानत पर चल रहा है.