लालगंज में मैजिक पर लदी 585 बोतल शराब बरामद

हाजीपुर/लालगंज : पुलिस ने शनिवार की रात करीब साढ़े तीन बजे लालगंज-भगवानपुर मुख्य मार्ग के मधुसूदन पकड़ी गांव से एक मैजिक पर लदी 585 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी. हालांकि, धंधेबाज और गाड़ीचालक भाग निकले. यह शराब हरियाणा में निर्मित है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिरसा की तरफ से मैजिक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 12:42 AM

हाजीपुर/लालगंज : पुलिस ने शनिवार की रात करीब साढ़े तीन बजे लालगंज-भगवानपुर मुख्य मार्ग के मधुसूदन पकड़ी गांव से एक मैजिक पर लदी 585 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी. हालांकि, धंधेबाज और गाड़ीचालक भाग निकले. यह शराब हरियाणा में निर्मित है.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिरसा की तरफ से मैजिक से शराब की बड़ी खेप लालगंज की तरफ लायी जा रही है. वह पुलिस बल के साथ पकड़ी चौक से आगे पहुंचे ही थे कि एक मैजिक गाड़ी और उसी की बगल में एक बाइक पर दो लोग दिखे. पुलिस को देख कर वह लोग गाड़ी छोड़ कर भागने
लालगंज में 585 बोतल शराब…
लगे. थानाध्यक्ष ने जवानों के साथ काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे और बारिश का लाभ उठा कर भाग निकले. पुलिस को चकमा देने के लिए उनमें से किसी ने अपनी शर्ट और चप्पल फेंक दी. उसमें एक मोबाइल भी था, जिसमें 7766880308 नंबर का सिम लगा है.
वाहन जांच में 10 लाख की शराब बरामद: सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की. पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. उसी समय मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही पिकअप वैन को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक और उस पर बैठे लोग कूद कर अंधेरे में भाग निकले. पुलिस ने जब वैन की जांच की, तो उसमें रॉयल स्टैग की शराब की बोतलें मिलीं. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 10 लाख होगी.
पकड़े गये शराब की बोतल के साथ पुलिस अधिकारी

Next Article

Exit mobile version