स्वराज अभियान पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
हाजीपुर : स्वराज अभियान के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ. इस प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन आधुनिक राजनीति की दिशा और दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि राजनीति के अपराधीकरण से जनतंत्र कमजोर हो रहा है. सभी पार्टी इस मामले में एक जैसी है. 17 अक्तूबर को […]
हाजीपुर : स्वराज अभियान के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ. इस प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन आधुनिक राजनीति की दिशा और दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि राजनीति के अपराधीकरण से जनतंत्र कमजोर हो रहा है. सभी पार्टी इस मामले में एक जैसी है.
17 अक्तूबर को आतंक भगाओ बिहार बचाओ यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर जिलाद्यक्ष श्याम नरेश सिंह, प्रदेश सचिव शिवजी सिंह, कोशद्यक्स राकेश रंजन कुमार, वैशाली जिलाध्य्क्ष संजय कुमार सिंह, सचिव शम्भू प्रसाद यादव, गौतम गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदयस्य देवनाथ देवन समेत विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.