दुर्घटना में महिला की मौत, जाम

हादसा. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर बोलेरो ने मारी ठोकर हाजीपुर : बोलेरो की ठोकर से एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न 12.45 बजे हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के रजौली गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई. मृतका 52 वर्षीया दुखनी देवी सराय थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 2:42 AM

हादसा. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर बोलेरो ने मारी ठोकर

हाजीपुर : बोलेरो की ठोकर से एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न 12.45 बजे हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के रजौली गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई. मृतका 52 वर्षीया दुखनी देवी सराय थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर गांव निवासी स्व. लगनदेव दास की पत्नी थी. यह घटना तब हुई जब वह इलाज कराने के लिए पुत्र मुकेश के साथ बाइक से सदर अस्पताल आ रही थी. दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर वहां से भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गये.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. इधर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत और सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस वहां पहुंची. जाम कर रहे लोग मुआवजा की मांग करते हुए घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. बाद में सदर प्रखंड के सीओ वहां पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये मुआवजा दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इस दौरान लगभग तीन घंटो तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही.
समय पर एंबुलेंस पहुंचती तो बच सकती थी महिला की जान
महिला की मौत की घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि घटना के बाद सदर अस्पताल में घटना की सूचना दी गयी. साथ ही अविलंब एंबुलेंस भेजने की मांग की थी.
सूचना मिलते ही अगर एंबुलेंस वहां पहुंच जाती तो संभवत: महिला की जान बच जाती. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची. घायल महिला सड़क पर छटपटाती रही और गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई.
कहते है पुलिस पदाधिकारी
सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. पुलिस सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतका के पुत्र के बयान पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस बोलेरो की शिनाख्त करने में जुट गई है.
घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर हुआ फरार
बाइक का पेट्रोल खत्म होना मौत का बना कारण
मुकेश की बाइक का पेट्रोल खत्म होना उसकी मां की मौत का कारण बना. मुकेश के अनुसार वह मां को इलाज कराने के लिए बाइक से हाजीपुर आ रहा था. रजौली पेट्रोल पंप के कुछ दूर पहले ही उसकी बाइक की पेट्रोल खत्म हो गयी. वह बाइक को लुढ़काते हुए आगे-आगे चल रहा था. उसकी मां पीछे से सड़क के किनारे पैदल आ रही थी. इसी दौरान महुआ की ओर से आ रही एक बोलेरो का चालक ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर उसकी मां को ठोकर मार दी.
सिर में गहरी चोट लगने के कारण कुछ ही देर बाद उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
दुर्घटना के बाद सड़क पर जुटी लोगों की भीड़.

Next Article

Exit mobile version