पूजा पंडाल के पास बम की अफवाह से हड़कंम
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव में दुर्गा पूजा को लेकर बन रहे एक पंडाल के समीप लोगों की नजर एक बम पर पड़ी. पूजा के अवसर पर पंडाल के पास जिंदा बम होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. […]
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव में दुर्गा पूजा को लेकर बन रहे एक पंडाल के समीप लोगों की नजर एक बम पर पड़ी. पूजा के अवसर पर पंडाल के पास जिंदा बम होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी.
हालांकि जांच के बाद इसका खुलासा हुआ कि किसी शरारती तत्वों द्वारा बम की शक्ल में सूतरी लपेटा एक खाली डिब्वा वहां फेंक दिया गया था. इधर बम होने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गए. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. इसी बीच किसी ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पूजा पंडाल के समीप बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई. आनन-फानन में नगर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
घटनास्थल औद्योगिक थाना क्षेत्र में होने के कारण नगर थाने की पुलिस कुछ देर के लिए पेशोपेश में पड़ी रही. बाद में घटना की सूचना औधोगिक थाना को दी गई. औधोगिक थाने की पुलिस मौक पर पहुंची. पुलिस ने लवारिस हालत में मिले बम की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने देखने के बाद लोगों को बताया कि
यह बम नहीं है बल्कि किसी की शरारत है. किसी ने अफवाह फैलाने की
नियत से यहां रखा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस के साथ-साथ पूजा के आयोजकों ने भी राहत की सांस ली.