अपराधियों के डर से परिजनों ने घर छोड़ा
चेहराकला : अपहृत विशाल की मौत की खबर से चेहराकलां सहित आसपास की क्षेत्र में शोक व दहशत का माहौल है. कटहारा ओपी के पड़ोसी गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धों वासदेव निवासी गौरी साह के 16 वर्षीय पुत्र का अपहरण उसके गांव के ही चार सहपाठियों ने महज तीन हजार रुपये हजम करने के उदेश्य […]
चेहराकला : अपहृत विशाल की मौत की खबर से चेहराकलां सहित आसपास की क्षेत्र में शोक व दहशत का माहौल है. कटहारा ओपी के पड़ोसी गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धों वासदेव निवासी गौरी साह के 16 वर्षीय पुत्र का अपहरण उसके गांव के ही चार सहपाठियों ने महज तीन हजार रुपये हजम करने के उदेश्य से किया था.
ग्रामिणों ने बताया कि गोरौल पुलिस द्वारा गुमशुदगी का मामला मानकर की गई निष्क्रियता के कारण विशाल की हत्या हुई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के अगर तत्परता से कार्रवाई करती तो विशाल की जान बच सकती थी. घटना से आसपास के क्षेत्र में भी दहशत बनी हुई है. जबकि मृतक के परिजन सपरिवार डर से घर छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं.
घटना से आसपास के क्षेत्र में भी दहशत बनी हुई है