भक्तिमय हुआ माहौल बेकार पड़ी है लाखों रुपये से बनी पानी टंकी
पाइप लाइन को दुरुस्त करने की मांग पातेपुर : प्रखंड परिसर में वर्षों पूर्व बनी जलापूर्ति योजना के तहत पानी टंकी का बाजार के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. पानी टंकी निर्माण में 82:61 लाख रुपये लागत आयी थी. राज्य योजना नाबार्ड अंतर्गत निर्मित पातेपुर प्रखंड स्थित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन बिहार […]
पाइप लाइन को दुरुस्त करने की मांग
पातेपुर : प्रखंड परिसर में वर्षों पूर्व बनी जलापूर्ति योजना के तहत पानी टंकी का बाजार के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. पानी टंकी निर्माण में 82:61 लाख रुपये लागत आयी थी.
राज्य योजना नाबार्ड अंतर्गत निर्मित पातेपुर प्रखंड स्थित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने 17 जनवरी, 2010 को की थी. योजना के तहत पातेपुर बाजार एवं आस-पास के लोगों के घर में पाइप द्वारा पानी पहुंचाना था किंतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की उदासीनता के लाखों रुपये से निर्मित पानी टंकी हाथी का सफेद दांत साबित हो रही है.
पातेपुर बाजार निवासी और व्यवसायी संघ के अध्यक्ष भिखर राय, महेश साह, कांग्रेस नेता और पूर्व मुखिया सुशील प्रसाद यादव, भाजपा नेता दिनेश साह, ज्वेलर्स प्रेम चंद्र राय आदि बताते हैं कि उद्घाटन के समय से ही लोगों को ठीक ढंग से पानी नहीं मिल पा रहा है. कभी-कभी सप्लाइ चालू भी होता भी है, तो पानी का इधर-उधर रिसाव होता है. लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाता हैं. इस संबंध में विभाग के पाइप लाइन को दुरुस्त करने की मांग की गयी,
किंतु आश्वासन देने के बाद कान में तेल डाल कर सो गये. इस संबंध में स्थानीय जेइ उदय चंद्र राम से जानकारी लेने पर बताया कि हम एक सप्ताह पूर्व ही यहां आये हैं, लगभग 20 दिनों से यहां का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के लिए विद्युत विभाग को कही गयी है. पाइप लाइन भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है,
जिसे दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं. पातेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह ने भी बताया कि एक पखवारे से पानी की सप्लाइ बाधित है.