महुआ में मेडिकल कॉलेज बनाने की कवायद

महुआ : यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो बहुत जल्द महुआवासियों को एम्स की तरह मेडिकल कालेज की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. महुआ के छतवारा स्थित कृषि फार्म की जमीन को मेडिकल काॅलेज के लिए अधिग्रहण की मंजूरी मिल चुकी है. महुआ में मेडिकल काॅलेज खुलने से जहां इलाके का विकास तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 3:53 AM

महुआ : यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो बहुत जल्द महुआवासियों को एम्स की तरह मेडिकल कालेज की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. महुआ के छतवारा स्थित कृषि फार्म की जमीन को मेडिकल काॅलेज के लिए अधिग्रहण की मंजूरी मिल चुकी है. महुआ में मेडिकल काॅलेज खुलने से जहां इलाके का विकास तेजी से होगा, वहीं जिले भर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि अभी इसके स्वरूप एवं क्षमता की जानकारी उपलब्ध नहीं है,

लेकिन महुआ के नागरिक अपने विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार के इस फैसले से खुश जरूर हैं. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग ने वैशाली जिला प्रशासन से महुआ में मेडिकल कालेज के लिए भूमि उपलब्ध कराने की रिपोर्ट मांगी थी. लगभग दो माह पूर्व महुआ सीओ रामसकल राम ने जमीन की रिपोर्ट भेज दी थी.

इसके बाद गत दिनों सरकार ने मेडिकल काॅलेज के लिए जमीन अधिग्रहण की मंजूरी दे दी. अब यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो बहुत जल्द ही महुआवासियों को सरकार का यह तोहफा जमीन पर दिखने लगेगा. महुआ प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद कलाम ने महुआ के छतवारा में मेडिकल काॅलेज के लिए जमीन अधिग्रहण की मंजूरी की पुष्टि करते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज खुलने से पूरे महुआ का विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version