पंडालों में टेलीफोन लगाने का निर्देश
महनार : अग्निशमन विभाग पटना सह पुलिस महानिरीक्षक सह उपमहासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, पटना ने दुर्गापूजा, दीपावली और अन्य अवसरों पर पंडालों अथवा अस्थायी निर्माण को अग्नि से सुरक्षा के लिए 18 बिंदुओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है. आपातकाल के लिए पंडालों में दूरभाष नंबर 101 या स्थानीय अग्निशमन कार्यालय नं 9006075369 की […]
महनार : अग्निशमन विभाग पटना सह पुलिस महानिरीक्षक सह उपमहासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, पटना ने दुर्गापूजा, दीपावली और अन्य अवसरों पर पंडालों अथवा अस्थायी निर्माण को अग्नि से सुरक्षा के लिए 18 बिंदुओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है. आपातकाल के लिए पंडालों में दूरभाष नंबर 101 या स्थानीय अग्निशमन कार्यालय नं 9006075369 की तख्ती टांगने की हिदायत दी है. महनार अग्निशमन पदाधिकारी विजय कुमार प्रेमी ने प्रखंड और नगर क्षेत्र के लोगों के लिए अग्नि से सुरक्षा के लिए सार्वजानिक पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि पंडालों में कम- से- कम तीन गेट बनवाएं.
पंडाल में लगाये गये कपड़े को रिटारडेंट से उपचारित करे, जो आग नहीं पकड़ता है. पंडाल तीन मीटर से कम ऊंचाई का न लगाएं और पंडाल बनाने में सिंथेटिक सामग्री से बने कपड़े या रस्सी का इस्तेमाल न करें. पंडाल की चारों तरफ 4-5 मीटर खुला स्थान होना चाहिए. बिजली के मोटे और नये तारों को लगाने एवं खुली जगह पर टेप का उपयोग करने, फ्यूज लगाने और पंडाल बिजली की लाइन के नीचे से किसी भी दशा में न लगाया जाये. जरूरत से ज्यादा पटाखा दुकानदार पटाखा का स्टॉक न रखें. बहुत बड़े पंडाल व अस्थायी निर्माण के पूर्व अग्निशमन विभाग सूचित करने तथा उनसे सुझाव प्राप्त करें. नियमों का उल्लघंन करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जाने की बात कही गयी है.