आमसभा में सरकारी सेवक घोषित करने की मांग
आमसभा को संबोधित करते संघकर्मी. हाजीपुर : महिला स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जान स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा के तत्वावधान में आमसभा की गयी. सदर अस्पताल परिसर में हुई सभा की अध्यक्षता सुधीर कुमार पोद्दार ने की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने कहा […]
आमसभा को संबोधित करते संघकर्मी.
हाजीपुर : महिला स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जान स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा के तत्वावधान में आमसभा की गयी. सदर अस्पताल परिसर में हुई सभा की अध्यक्षता सुधीर कुमार पोद्दार ने की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा. आवंटन के अभाव में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का 6 से 9 माह तक का वेतन अवरुद्ध है.
महामंत्री ने वेतन भुगतान एवं मंटों को लेकर पटना में 20 से 22 अक्तूबर तक महिला उपसमिति के बैनर तले भूख हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया. आमसभा में आशा, ममता, कुरियर को सरकारी सेवक घोषित करने और जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक 18 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान करने की मांग की गयी.
सभा में संघ के सम्मानित अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, राज्य उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, जिला मंत्री दिलीप कुमार साह, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री, राकेश सिंह, उपाध्यक्ष संजीव सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश रंजन, अनुमंडल मंत्री धीरेंद्र कुमार, महिला उपसमिति की राधा सिन्हा, आशा कुमारी, रेणु कुमारी, कुरियर संघ के जिला मंत्री शिवनाथ साह, रीना राय, नीलू कुमारी, सावित्री कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने विचार प्रकट किया. सभा में प्रस्ताव पारित कर महनार पीएचसी के लिपिक उज्ज्वल किशोर का स्थानांतरण रद्द करने की मांग की गयी.