पकड़े गये युवकों ने स्वीकार किया जुर्म अब विशाल के परिवार वालों को भी मिल रही धमकी
गोरौल : वयोवृद्ध 95 वर्षीय दादी के लिए इससे बड़ी दुख की बात क्या होगी कि उसके जीते जी ही पोते की चाकू से गोद एवं रेत कर हत्या कर दी गयी हो. वहीं, माता-पिता जो पाल पोष कर बड़ा कर रहे थे कि बेटा बड़ा होकर नाम रोशन करेगा, उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा, […]
गोरौल : वयोवृद्ध 95 वर्षीय दादी के लिए इससे बड़ी दुख की बात क्या होगी कि उसके जीते जी ही पोते की चाकू से गोद एवं रेत कर हत्या कर दी गयी हो. वहीं, माता-पिता जो पाल पोष कर बड़ा कर रहे थे कि बेटा बड़ा होकर नाम रोशन करेगा, उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा, उनके अरमानों पर दरिंदों ने पानी फेर दिया. यह हृदय विदारक घटना गोरौल थाना क्षेत्र के सोंधो वासदेव गांव निवासी गौड़ी साह के घर घटी है. इसका सदमा पूरे गांव के लोगों को लगा है.
मालूम हो कि सोंधो वासुदेव गांव निवासी गौड़ी साह के 16 वर्षीय पुत्र विशाल को उसके दोस्तों ने ही फिरौती के लिए विगत 29 अक्तूबर को ही अपहरण कर लिया था और फिरौती के मांग करते हुए उसकी हत्या कर दी थी. मृत विशाल का शव मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र से बरामद की गयी थी. इसकी पहचान विशाल के रूप में की गयी थी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया था. शव बरामद के साथ ही पुलिस
ने गांव के ही उमाशंकर कुमार, नीरज कुमार, सुभाष कुमार एवं उमेश कुमार को गिरफ्तार किया था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार चारों युवको ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े गये सभी युवक मृतक विशाल की ही उम्र के हैं और सभी में पहले से दोस्ती भी काफी थी, लोगों का कहना है कि मृतक के बड़े भाई करण ने पुलिस को इसकी सूचना 30 सितंबर को ही दी थी. अगर पुलिस तत्परता दिखाती, तो विशाल की जान बच सकती थी. इस घटना के बाद से पूरा परिवार भयाक्रांत है. परिवार वालों को अब भी धमकी मिल रही है कि अपना मुंह बंद रखो नहीं, तो विशाल की तरह ही पूरे परिवार की हत्या कर देंगे.