Advertisement
प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में हो रही उपहारों की बौछार
दो सौ से अधिक की खरीदारी पर मिल रहा उपहार हाजीपुर : प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल एक अक्तूबर से शुरू है, जो अागामी 30 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान लोगों के बीच उपहारों की बरसात हो रही है. हर किसी को पुरस्कार मिले, इसके लिए अखबार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. शहर के […]
दो सौ से अधिक की खरीदारी पर मिल रहा उपहार
हाजीपुर : प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल एक अक्तूबर से शुरू है, जो अागामी 30 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान लोगों के बीच उपहारों की बरसात हो रही है. हर किसी को पुरस्कार मिले, इसके लिए अखबार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.
शहर के कई दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर इन पुरस्कारों को दिया जा रहा है. दो सौ रुपये से अधिक की खरीदारी करने के बाद लोगों को एक मैसेज करना होगा. जो अखबार की साइट पर होगा. मैसेज करने के लिए लोगों को PKSF स्पेश इसके बाद दुकान का नंबर देना होगा. जैसे चंदामामा का नंबर है 159, एक बार फिर स्पेश दें और तब अपना नाम जैसे प्रिंस कुमार लिख दें फिर उसे 5676554 पर भेज दें. उपहारों में दो सौ से अधिक के सामान हैं.
इसके लिए शहर में पुलिस लाइन के समीप चंदामामा हीरो, दिग्धी कला स्थित आयशर ट्रैक्टर एजेंसी गणपति ट्रेडर्स, गुदरी रोड के श्रीपतालेश्वर ज्वेलरी एंड को, राजेंद्र चौक स्थित चंदामामा गारमेंट्स, दिग्धी स्थित टीवीएस कंपनी की न्यू राजेश एजेंसी और सेतु रोड के पासवान चौक के समीप अनामिका होंडा की दुकानों पर उपहार मिल रहा है. इनकी पूरी जानकारी सदर अस्पताल रोड स्थित प्रभात खबर कार्यालय में संपर्क कर ली जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement