विभिन्न घटनाओं में पांच की मौत
हाजीपुर/राजापाकर/लालगंज : जिले में शुक्रवार को विभिन्न घटनाओं में तीन बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. रापाकर प्रखंड में दो बच्चियों की डूबने और एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. वहीं, लालगंज प्रखंड में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी, दूसरी ओर चेहराकलां प्रखंड में वृद्ध महिला की […]
हाजीपुर/राजापाकर/लालगंज : जिले में शुक्रवार को विभिन्न घटनाओं में तीन बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. रापाकर प्रखंड में दो बच्चियों की डूबने और एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. वहीं, लालगंज प्रखंड में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी, दूसरी ओर चेहराकलां प्रखंड में वृद्ध महिला की मौत हार्ट अटैक से बैंक में पैसा निकालने के दौरान हो गयी.
पहली घटना में राजापाकर प्रखंड की जाफरपट्टी पंचायत के अलीपुर मंझीपुर गांव के वार्ड संख्या 16 में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चियां बकरी चरा रही थीं. पोखर किनारे बकरी के भागने पर एक बच्ची उसे पकड़ने के लिए दौड़ी. उसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गयी. इससे वह डूबने लगी. उसे डूबते देख दूसरी बच्ची उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी पानी में चली गयी और डूब गयी. दोनों बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. लोगों के हल्ला-गुल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को पानी से बाहर निकाला. मरने वाली दोनों बच्चियों में गरीबन मांझी की 12 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी और दूसरी हरेंद्र मांझी की ग्यारह वर्षीय बच्ची लालती कुमारी है.
लोगों ने अविलंब अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मुखिया मुकेश पासवान, पूर्व मुखिया मंजू देवी, दिलीप साह, राजद पंचायत अध्यक्ष सुबोध पटेल, अगम कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार सिंह पहुंचे. मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की तथा जिला पदाधिकारी वैशाली से मृतक के परिजनों को बाढ़ राहत आपदा को से दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.
दूसरी ओर, राजापाकर उत्तरी पंचायत के बसरा गांव में बिजली का करेंट लगने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विश्वनाथ राय का 22 वर्षीय इकलौता पुत्र अपने घर में पंखे की लाइन ठीक कर रहा था, लेकिन बिजली का लाइन काटना वह भूल गया. उसी समय बिजली के झटके से वह फेंका गया. इसके बाद बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अजय कुमार इंटर पास था, जो हाजीपुर में आइटीआइ कर रहा था. वह घर का एकमात्र पुत्र था. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.