अक्षयवट राय स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह
हाजीपुर : वैशाली जिला का 44 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर समाहरणालय सहित सभी सरकारी भवनों को नीली बत्ती से सजाया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में बुधवार की सुबह स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन हुआ. जिलाधिकारी रचना पाटील, उपविकास आयुक्त सर्व नारायण यादव, वरीय […]
हाजीपुर : वैशाली जिला का 44 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर समाहरणालय सहित सभी सरकारी भवनों को नीली बत्ती से सजाया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में बुधवार की सुबह स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन हुआ. जिलाधिकारी रचना पाटील, उपविकास आयुक्त सर्व नारायण यादव, वरीय उपसमाहर्ता सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद एवं जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आकाश में गुब्बारे उड़ाये गये.
समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने वैशाली जिला के निरंतर विकास की चर्चा की. डीएम ने जिला स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाने की जिलावासियों से अपील की. वैशाली के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए यह भी कहा कि हर दिन कुछ ऐसा नया करें, जिससे न सिर्फ राज्य में बल्कि देश भर में जिले का नाम रोशन हो.