कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौत, जाम की सड़क
पातेपुर : महुआ-ताजपुर मार्ग पर बरडीहा चौक के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित कंटेनर ने महिला को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. फुलवरिया गांव कि रहने वाली रानी देवी (22 वर्ष) अपने पति कुणाल सिंह के साथ बाइक से अपनी बहन […]
पातेपुर : महुआ-ताजपुर मार्ग पर बरडीहा चौक के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित कंटेनर ने महिला को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. फुलवरिया गांव कि रहने वाली रानी देवी (22 वर्ष) अपने पति कुणाल सिंह के साथ बाइक से अपनी बहन के घर समस्तीपुर जिले के बगरा थाने के सरसौना गांव जा रही थी. इसी बीच बरडीहा ढकही के समीप शिव मंदिर के पास जैसे ही वह रोड पार करने लगी, उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने उसे कुचल डाला. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन को बाजितपुर गांव के पास पकड़ लिया लेकिन चालक भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया.
इसकी सूचना मिलते ही पातेपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को खत्म कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर अस्पताल भेज दिया, जबकि वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.