स्काइप पर नहीं बनायेंगे हाजिरी

सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में डॉक्टरों की हुई बैठक हाजीपुर : चिकित्सक किसी सूरत में स्काइप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करायेंगे. स्काइप पर हाजिरी नहीं बनाने के कारण यदि चिकित्सकों का वेतन रोका जाये, तो इसके खिलाफ राज्य भर में आंदोलन किया जायेगा. चिकित्सक संगठनों की बैठक में ये बातें कही गयीं. सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:32 AM

सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में डॉक्टरों की हुई बैठक

हाजीपुर : चिकित्सक किसी सूरत में स्काइप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करायेंगे. स्काइप पर हाजिरी नहीं बनाने के कारण यदि चिकित्सकों का वेतन रोका जाये, तो इसके खिलाफ राज्य भर में आंदोलन किया जायेगा. चिकित्सक संगठनों की बैठक में ये बातें कही गयीं. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में ये बातें कही गयीं. बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के जिला सचिव डाॅ शशि भूषण प्रसाद ने की. संयुक्त सचिव डाॅ सुनील केसरी ने संचालन किया.
बैठक में आइएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ अजय कुमार एवं भासा के प्रदेश महासचिव डाॅ रंजीत कुमार ने विचार प्रकट किये. वक्ताओं ने कहा कि स्काइप पर हाजिरी बनाने का फरमान सभी राजपत्रित अधिकारियों पर लागू हो, तभी चिकित्सक इसे मानेंगे. सिर्फ चिकित्सकों के लिए ऐसा किया जाना चिकित्सकों का अपमान है.
बैठक में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान ने स्काइप पर उपस्थिति के आदेश को तुगलकी करार देते हुए आंदोलन में सहभागिता की बात कही. मौके पर डाॅ प्रणय पुंज, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ संजय दास, डाॅ एसके गुप्ता, डाॅ जोहा, डाॅ एसके रावत, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ केपी राय आदि ने अपने विचार प्रकट किये.

Next Article

Exit mobile version