पोखर में डूबने से छात्र की मौत
पातेपुर : थाना क्षेत्र के मंडईडीह गांव के चौर के एक पोखर में शनिवार को स्नान करने गये ग्यारह वर्ष के एक छात्र कि डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद शव को पोखर से निकाला. मृतक राजन कुमार मंडईडीह गांव के उमेश शर्मा का पुत्र है. राजन घर से स्कूल […]
पातेपुर : थाना क्षेत्र के मंडईडीह गांव के चौर के एक पोखर में शनिवार को स्नान करने गये ग्यारह वर्ष के एक छात्र कि डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद शव को पोखर से निकाला. मृतक राजन कुमार मंडईडीह गांव के उमेश शर्मा का पुत्र है. राजन घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन स्कूल में नहीं जा कर अपने साथी के साथ गांव के चौर के पोखर में स्नान के क्रम में गहरे पानी में डूब गया.
साथी ने शोर शराबा करने के बाद चौर में घान काट रहे लोगों एवं ग्रामीणों ने बहुत परिश्रम कर के दो घंटा बाद शव को निकाला. घटना कि जानकारी मिलते ही पातेपुर थानाघ्यक्ष रणघीर कुमार भट अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पिता ने अपने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. मृतक वर्ग छह का छात्र था. छात्र के डूबने की खबर से स्कूल में भी बच्चों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी.