40 हजार के साथ तीन एटीएम कार्ड चोर धराये
पकड़े गये चोरों के साथ पुलिस पदाधिकारी . पातेपुर : थाने की पुलिस ने तीन एटीएम चोर को चोरी के चालीस हजार रुपये के साथ मालपुर एसबीआइ एटीएम के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों चोर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के लदहो गांव निवासी विजेंद्र […]
पकड़े गये चोरों के साथ पुलिस पदाधिकारी .
पातेपुर : थाने की पुलिस ने तीन एटीएम चोर को चोरी के चालीस हजार रुपये के साथ मालपुर एसबीआइ एटीएम के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों चोर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के लदहो गांव निवासी विजेंद्र राय ने अपने पुत्र उपेंद्र कुमार को एटीएम से पैसा निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड दिया था. उपेंद्र पातेपुर बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसा निकाल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आये और उपेंद्र के हाथ से एटीएम कार्ड छीन कर फरार हो गये. उपेंद्र ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. वह अपने एक साथी को लेकर मालपुर एटीएम के पास पहुंचा,
तो तीनों चोर एटीएम से पैसा निकाल कर बाहर निकल रहे थे. उसने वहां शोर मचाया और चोरों को पकड़ कर उपस्थित लोग के सहयोग से धुनाई कर दी. चोर के पास से विजेंद्र राय के एटीएम कार्ड से निकाली गयी चालीस हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है. एटीएम चोर दीपक कुमार, विकास कुमार और चंदन कुमार मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना के मधुवन गांव के रहने वाले बताये गये हैं.
घटना कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों चोर को अपने कब्जे में ले लिया. चोर की एक बाइक को भी पुलिस ने मालपुर से ही बरामद कर लिया. तीनों चोर के पास से विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विजेंद्र राय के पुत्र के बयान पर तीनों चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार तीनों चोर को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा.