बच्चे की मौत, दंपती गंभीर

दुखद . एनएच 77 पर ट्रक व बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 77 पर सोमवार सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर में ट्रक से कुचल कर एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 4:20 AM

दुखद . एनएच 77 पर ट्रक व बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 77 पर सोमवार सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर में ट्रक से कुचल कर एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल दंपति की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को प्राथमिकी उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के फकरबाद गांव निवासी विकास कुमार सोनपुर रेल मंडल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार को विकास अपनी 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी और अपने पांच साल के पुत्र रोहन कुमार, तीन साल के पुत्र विवेक कुमार को सुबह बाइक से लेकर चेहरकला प्रखंड जा रहे थे. यहीं पर उनकी एक विद्यालय में टीचर हैं. रास्ते में सदर थाना क्षेत्र के दिधी महुआ मोर के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही बाइक सवार सभी सड़क पर जा गिरे. विकास का पुत्र रोहन ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि दंपति और उनका एक बेटा विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाजीपर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि रोहन का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version