झाड़ी में िमली नवजात को अस्पताल से जबरन ले गये

युवकों ने अस्पताल में भरती कराया था लावारिस बच्ची को लालगंज : लालगंज-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के जगन्नाथ बसंत गांव स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के पास मंगलवार सुबह सड़क किनारे झाड़ी में मिली लावारिस नवजात बच्ची को कुछ लोग अस्पताल से जबरन उठा ले गये. सुबह दौड़ने निकले युवकों ने बच्ची को लावारिस हालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 3:29 AM

युवकों ने अस्पताल में भरती कराया था लावारिस बच्ची को

लालगंज : लालगंज-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के जगन्नाथ बसंत गांव स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के पास मंगलवार सुबह सड़क किनारे झाड़ी में मिली लावारिस नवजात बच्ची को कुछ लोग अस्पताल से जबरन उठा ले गये. सुबह दौड़ने निकले युवकों ने बच्ची को लावारिस हालत में पाकर स्थानीय रेफलर अस्पताल में भरती कराया था.
हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आसपास के गांव के युवक दौड़ करने निकले तो बसंत गांव स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के पास सड़क किनारे झाड़ी से बच्चे के रोने की आवाज सुनी. युवकों ने जाकर देखा की वहां एक नवजात बच्ची झाड़ी में पड़ी रो रही थी. युवकों ने उसे लालगंज स्थित रेफरल अस्पताल को सौंप दिया. नवजात बच्ची का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा था,
लेकिन जबतक इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी जाती तब तक कुछ लोग अस्पताल में आये और बच्ची को जबरन उठा ले गये. बच्ची को जबरन उठा ले जाने की खबर से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गयी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना लालगंज थाने को दी. इलाज के बाद नवजात बच्ची कहां लापता हो गयी.
इस संबंध में रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में अचानक शोर-शराबा हुआ. उसी बीच दर्जनों को संख्या में लोग अस्पताल में आये और बिना कुछ पूछताछ किये नवजात बच्ची को उठा ले गये. जिसकी सूचना थाने को दी गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. सुरक्षा व्यवस्था में कमी के कारण यहां पहले भी इस तरह कई घटनाएं घट चुकी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अस्पताल ने अभी तक लिखित सूचना नहीं दी है. सूचना मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version