मछली व्यवसायी से इक्कीस हजार की लूट, एक गिरफ्तार
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव के समीप सोमवार की रात्रि अपराधियों ने एक मछली व्यवसायी को मारपीट कर इक्कीस हजार रुपये नकदी लूट लिया. मामले के संबंध में थाना क्षेत्र के सरसई गांव निवासी राम अनुज सहनी के पुत्र पिंटु सहनी ने सराय थाना में कांड संख्या 138/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज […]
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव के समीप सोमवार की रात्रि अपराधियों ने एक मछली व्यवसायी को मारपीट कर इक्कीस हजार रुपये नकदी लूट लिया. मामले के संबंध में थाना क्षेत्र के सरसई गांव निवासी राम अनुज सहनी के पुत्र पिंटु सहनी ने सराय थाना में कांड संख्या 138/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की रात अपनी दुकान बंद कर जब घर वापस लौट रहा था, उसी दौरान अंजनी गांव के समीप पहले से घात लगाकर सड़क किनारे बैठे अंजनी गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ जीत लाल तथा दो अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर घायल करते हुए पाॅकेट में रखे 21 हजार रुपये लूट लिये. सराय पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जीत लाल को गिरफ्तार कर लिया है.