राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के किसानों को गेहूं के बीज का वितरण प्रखंड मुख्यालय के कृषि कार्यालय में 26 से 31 अक्तूबर तक होगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिन किसानों को गेहूं का बीज लेना है. उन्हें बैंक खाता का फोटो कॉपी एवं वोटर आइ कार्ड या आधार कार्ड का फोटो करा कर प्रखंड कार्यालय में जमा कर प्राप्त कर सकते हैं. 40 किलो गेहूं बीज के लिए किसानों को 1980 रुपये जमा करने होंगे.
उसके बदले उनके खातेपर 1980 रुपये एवं एक एकड़ जीरो टिलेज मशीन से गेहूं बुआई के लिए 660 रुपये दिए जाएंगे. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी किसान जीरो टिलेज मशीन से ही गेहूं की बुआई करें. इससे कम खर्च एवं अधिक पैदावार होती है. पानी भी कम लगता है. जुताई खर्च नहीं लगता है तथा अच्छी पैदावार होती है. गेहूं के अलावे किसानों को मसूर का बीज भी सब्सिडी पर उपलब्ध है. एक एकड़ में गेहूं बुआई के लिए एक किसान को 15 किलो बीज दिया जाएगा.