पटेढ़ी बेलसर : सरकार के शराबबंदी के पक्ष में अब प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य भी खुलकर सामने आ गये हैं. अब पंचायतों में नहीं बिकेगी किसी भी तरह की अवैध शराब, प्रखंड के नौ पंचायतों के सभी ग्राम पंचायत सदस्य ने शपथ लिया कि अपने-अपने वार्डों में नहीं बिकने देंगे अवैध शराब. साथ ही पीनेवालों को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा.
बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित वार्ड सदस्यों की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख कुमारी नीलम ने किया. सदस्यों ने शराबबंदी को सफल बनाने की शपथ भी ली. बैठक में बेलसर पंचायत के वार्ड सदस्य शिवजी कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, कांति लाल साह को उपाध्यक्ष, रेखा देवी को सचिव, रमन कुमार को उपसचिव, विमलेश सिंह को कोषाध्यक्ष, माधुरी देवी को मीडिया प्रवक्ता पद पर सर्वसम्मति से चुने गये. जबकि हरेंद्र राय, शंकर राम, चितरंजन सिंह, हितेश कुमार को भी कमिटी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी. 14 वार्ड सदस्यों को कार्यकारणी में जगह दी गयी है. कार्यक्रम में पारस गिरी, बिजली सिंह, मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.