चाइल्ड लाइन के हवाले की गयी नवजात बच्ची

लालगंज : लालगंज-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के जगन्नाथ बसंत गांव स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के पास मंगलवार की अहले सुबह सड़क किनारे झाड़ी में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन 1098 को लैब- वैशाली की टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव से बरामद कर सीडब्ल्यूसी- हाजीपुर को सौंप दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:40 AM

लालगंज : लालगंज-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के जगन्नाथ बसंत गांव स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के पास मंगलवार की अहले सुबह सड़क किनारे झाड़ी में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन 1098 को लैब- वैशाली की टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली गांव से बरामद कर सीडब्ल्यूसी- हाजीपुर को सौंप दिया.

इस संबंध में चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी- राजन पांडेय ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है तथा आवश्यक टीके दिये गये हैं. वह बिल्कुल स्वस्थ है. उन्होंने कहा कि दैनिक समाचार पत्रों द्वारा जानकारी मिली थी. तब हमने स्थानीय थानाध्यक्ष से बात की. इसके बाद बच्चे की सही जानकारी मिल गयी, तब पुरखौली निवासी सुकेश सिंह के यहां हम पहुंचे. बच्चे की हमने मांग की,

तो उन्होंने बच्ची को पालने की इच्छा जतायी, परंतु हमारे समझाने पर उन्होंने बच्ची को दे दिया. इसके बाद हम बच्ची को लेकर लालगंज थाना पहुंचे व मामला दर्ज कराया. इसके बाद हाजीपुर पहुंच कर कार्यवाही पूरा की. विदित हो की उक्त बच्ची प्रतियोगी परीक्षा की फिजिकल की तैयारी में लगे दौड़ लगाने वाले युवकों को झाड़ी में मिली थी. तब उन्होंने बच्ची को रेफरल अस्पताल में भरती कराया था. परंतु जैसा कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि हम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कोई बच्ची को लेकर भाग गया. इसकी लिखित सूचना प्रभारी ने लालगंज थाने को दी थी. तब थाने के हरकत में आने के बाद बच्ची का पता चला.

इसके बाद राहत मिली.
अस्पताल से जबरन उठा कर ले जायी गयी थी

Next Article

Exit mobile version