ट्रक ने दो को रौंदा, एक की मौत

हादसा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर हुई दुर्घटना, विरोध में जाम भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर बुधवार की अहले सुबह एक बेलगाम ट्रक साइकिल सवार दो युवकों को रौंदते हुए भाग निकला. घटना में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:42 AM

हादसा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर हुई दुर्घटना, विरोध में जाम

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर बुधवार की अहले सुबह एक बेलगाम ट्रक साइकिल सवार दो युवकों को रौंदते हुए भाग निकला. घटना में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया. आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के समीप ही सड़क को जाम कर दिया, जिससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.
घटना उस वक्त हुई, जब बुधवार की सुबह पांच बजे सराय थाना क्षेत्र के खास पटेढ़ा गांव निवासी रामप्रवेश रजक का 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, चंदेश्वर राम का पुत्र रमेश कुमार एवं रवींद्र राम का पुत्र कंचन कुमार बिठौली गांव स्थित घड़ी सर्फ फैक्टरी से काम कर अपनी-अपनी साइकिल से घर वापस हो रहा था, उसी दौरान पटेढ़ा गांव के समीप बेलगाम ट्रक रौंदते हुए भाग निकला. इससे गोलू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं कंचन कुमार बाल-बाल बच गया. आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर हंगामा किया.
हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन .
सड़क की दोनों ओर लग गयीं वाहनों की लंबी कतारें
समझाने में जुटी रही पुलिस
सूचना पाकर घटना स्थल पर भगवानपुर एवं सराय पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, किंतु आक्रोशित लोग नहीं माने. करीब दो घंटे बाद प्रखंड प्रमुख वैद्यनाथ चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये तब जाकर आक्रोशित लोग सड़क से हटे. भगवानपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version