शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार, उमड़े लोग
हाजीपुर (वैशाली) : शहीद होना गर्व की बात है. देश के लिए जीना और ही बड़ी बात है. महुआ में शहीद के शव के आने के बाद सभी यही कह रहे थे. पूरा क्षेत्र अमर रहे के नारों से गूंजता रहा. हर युवा देश के लिए जीने और मरने की कसमें खा रहा था. गंडक […]
हाजीपुर (वैशाली) : शहीद होना गर्व की बात है. देश के लिए जीना और ही बड़ी बात है. महुआ में शहीद के शव के आने के बाद सभी यही कह रहे थे. पूरा क्षेत्र अमर रहे के नारों से गूंजता रहा. हर युवा देश के लिए जीने और मरने की कसमें खा रहा था. गंडक नदी के किनारे कोनहारा घाट पर शहीद के अंतिम संस्कार किया गया. प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में सोमवार की सुबह शहीद राजीव कुमार राय का शव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. शहीद को देखने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव से हजारों लोगों की भीड़ घर पर उमड़ पड़ी.
बेटा गया,अगर पोता भी बड़ा होता उसे भी देश को देती
शहीद जवान की वृद्ध मां कौशल्या देवी के चेहरे पर भी पुत्र की मौत का गम तो था, लेकिन वृद्ध मां आंखों में आंसू लिये ही बोल पड़ी गर्व की बात है कि मेरा बेटा देश की रक्षा के लिये शहीद हुआ है. पोता बड़ा नहीं है अन्यथा उसे भी देश की सेवा में भेज देते.