यूपी चुनाव में सपा का साथ देगी जअपा : पप्पू यादव
हाजीपुर : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा राजनेता केवल वोट और सत्ता चमक की राजनीति करते हैं. ऐसे लोगों को जहां अपना वोट बैंक दिखाई देता है वहीं नजर आयेंगे. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए, इसके लिए निर्वाचन […]
हाजीपुर : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा राजनेता केवल वोट और सत्ता चमक की राजनीति करते हैं. ऐसे लोगों को जहां अपना वोट बैंक दिखाई देता है वहीं नजर आयेंगे. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए, इसके लिए निर्वाचन आयोग से मिलेंगे. ये बातें मंगलवार को जढ़ुआ स्थित युवा परिषद अध्यक्ष पिंटू यादव के आवास पर बात करते हुए श्री यादव ने भोपाल जेल से फरार हुए आतंकवादी के विषय में कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. आतंकवादी की कोई जात जमात नहीं होती है.
उत्तर प्रदेश के मुद्दे पर उन्होंने ने कहा कि सपा के अखिलेश यादव सूबे के विकास के लिए कार्य कर रहे थे. युवाओं के प्रति सोच अच्छी है. उन्होंने अपराधियों के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में जन अधिकार पार्टी सपा को मदद करेगी. युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, गोलू सिंह, छात्र परिषद जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन उपाध्यक्ष रघुपति सिंह, शिवनाथ यादव आदि मौजूद थे.