सैनिकों की बदौलत हम सुरक्षित : पप्पू यादव
बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रत्येक माह मदद देगी हमारी पार्टी महुआ : सैनिक परिवार के साथ समाज और राष्ट्र का निर्माण करते हैं क्योंकि उनके कंधों पर उम्मीद और विश्वास होता है. उक्त बातें जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मंगलवार को महुआ के गोविंदपुर पंचायत में शहीद राजीव कुमार राय के […]
बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रत्येक माह मदद देगी हमारी पार्टी
महुआ : सैनिक परिवार के साथ समाज और राष्ट्र का निर्माण करते हैं क्योंकि उनके कंधों पर उम्मीद और विश्वास होता है. उक्त बातें जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मंगलवार को महुआ के गोविंदपुर पंचायत में शहीद राजीव कुमार राय के परिजनों से मिलने के बाद कही. हम सुरक्षित अपने घर में इन्हीं के बदौलत रहते हैं.
शहीद की पत्नी संगीता देवी उनके 10 वर्षीय पुत्र सत्यजीत एवं पुत्री शिवम श्रुति के साथ अन्य परिजनों से मिल इस मुसीबत की घड़ी में ढांढस बंधाया. उन्होंने इस मौके पर दोनों पुत्री के नाम दो-दो लाख जमा कराने एवं पुत्र सत्यजीत के पढाई को लेकर प्रत्येक माह 10 हजार की राशि अपनी पार्टी की ओर से देने की घोषणा की.
वृद्ध पिता मकसुधन राय, माता कौशल्या देवी एवं छोटा भाई आर्मी के जवान संतोष कुमार राय को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी आपके साथ हैं. गांव में बिजली नहीं होने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी से बात करने और ग्रामीणों के मांग पर शहीद राजीव राय के नाम से सड़क को लेकर भी जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने गांव में राजीव राय के नाम से एक प्रतिमा अपने फंड से बनवाने की घोषणा की. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुपति सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान पंचायत की मुखिया विजय राय, संजीव राय, राहुल, अभिषेक और कई ग्रामीणों उपस्थित थे.