पातेपुर में नौ बीएलओ का वेतन रोका गया
पातेपुर : प्रखंड क्षेत्र के नौ बीएलओ के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. डीएम रचना पाटील के आदेश के आलोक में पातेपुर बीडीओ डाॅ बी एन सिंह ने यह कार्रवाई कर पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत करा दिया. मिली, कार्य में लापरवाही बरतने एवं आयोजित विशेष शिविर में […]
पातेपुर : प्रखंड क्षेत्र के नौ बीएलओ के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. डीएम रचना पाटील के आदेश के आलोक में पातेपुर बीडीओ डाॅ बी एन सिंह ने यह कार्रवाई कर पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत करा दिया. मिली, कार्य में लापरवाही बरतने एवं आयोजित विशेष शिविर में अनुपस्थित नौ बीएलओ के अक्तूबर के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी है,
जो इस प्रकार है. केंद्र संख्या 106 प्राथमिक मध्य विद्यालय, क्वाही लखिंद्र कुमार चौधरी, केंद्र संख्या 157 प्राथमिक विद्यालय अलीनगर लेवढन मोहम्मद शब्बीर हुसैन, केंद्र संख्या 174 मध्य विद्यालय बहुआरा, सुमित कुमार वत्स, केंद्र संख्या 198 मध्य विद्यालय सकरौली, संजीव कुमार, केंद्र संख्या 194 मध्य विद्यालय, सैदपुरपुरा
, राजीव कुमार रंजन केंद्र संख्या 145 मध्य विद्यालय, चिकनौटा, टुन्नी पासवान, केंद्र संख्या 154 मध्य विद्यालय हसन सराय, मजरूल हक, केंद्र संख्या 174 प्राथमिक विद्यालय कृष्ण वाडा मनीष कुमार, केंद्र संख्या 116 प्राथमिक विद्यालय लहलादपुर, अजय कुमार इन सभी बीएलओ पर मतदान केंद्र पर कार्य में लापरवाही करने के अारोप में डीएम के आदेशानुसार अक्तूबर का वेतन रोकने का आदेश मिलने पर बीडीओ डाॅ बीएन सिंह के द्वारा पत्र से रोक लगायी गयी है.