9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगेगा सेवा शिविर

हाजीपुर : जिला पदाधिकारी रचना पाटील के निर्देशानुसार कार्तिक पूर्णिमा 2016 के अवसर पर जिलास्तरीय स्काउट एवं गाइड 03 दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में जीए इंटर स्कूल में बुधवार को एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी. इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड की तैनाती समेत अन्य मुद्दों पर बैठक की गयी. […]

हाजीपुर : जिला पदाधिकारी रचना पाटील के निर्देशानुसार कार्तिक पूर्णिमा 2016 के अवसर पर जिलास्तरीय स्काउट एवं गाइड 03 दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में जीए इंटर स्कूल में बुधवार को एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी. इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड की तैनाती समेत अन्य मुद्दों पर बैठक की गयी.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सेवा शिविर में जिले के सभी विद्यालयों से लगभग आठ सौ स्काउट एवं गाइड के छात्र रहेंगे. शिविर में विद्यालय के प्रभारी, शिक्षक, शिक्षिका के साथ हिस्सा लेंगे. उक्त शिविर में जिला सचिव एवं जिला सचिव संगठन आयुक्त के नेतृत्व में कुशल प्रशिक्षक द्वारा योग्यतानुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रतिभागी कैडेटों को सेवा शिविर, भीड़ नियंत्रण, खोये-पाये व्यक्ति को मिलाना, प्राथमिकी उपचार एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था कार्य में जिला प्रशासन के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.

जिला संगठन आयुक्त ऋतु राज ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान करने के लिए आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में स्काउट एवं गाइड के बच्चे लगाये जायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया सेवा शिविर की तैयारी बताये राशि की समीक्षा नये सत्र के लिए दल गठन एवं नवीकरण,
स्वच्छ भारत मिशन में संगठन की भागीदारी ऐसे कई विषयों पर गहन चर्चा की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस शिविर को विभिन्न विद्यालयों से 50 स्काउट शिक्षक एवं शिक्षिका प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. इस मौके पर शिक्षक उमेश कुमार प्र. सिंह, श्रवण कुमार, अन्नु कुमारी, अभिषेक कुमार, श्रीराम हसन अंसारी, आभा कुमारी, चंदन कुमार, जितेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डीएम के निर्देशानुसार जिलास्तरीय स्काउट एवं गाइड का लगेगा तीन दिवसीय शिविर
नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान करने के लिए आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखेंगे ख्याल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें