जंदाहा में छठ घाट बनाने में तीन युवक डूबे, मौत
जंदाहा : प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों में बुधवार को पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गयी. युवक छठ घाट का निर्माण करने तालाब के पास गये थे. पहली घटना गराही पंचायत के बाजीतपुर मलाही गांव की है. यहां विश्वविजय पासवान के पुत्र विजय दीप उर्फ गोलू कुछ लड़कों के साथ पानापुर […]
जंदाहा : प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों में बुधवार को पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गयी. युवक छठ घाट का निर्माण करने तालाब के पास गये थे. पहली घटना गराही पंचायत के बाजीतपुर मलाही गांव की है. यहां विश्वविजय पासवान के पुत्र विजय दीप उर्फ गोलू कुछ लड़कों के साथ पानापुर बटेश्वर नाथ मंदिर के समीप स्थित पोखर में घाट का निर्माण करने गया था. साफ-सफाई करने के दौरान पैर फिसलने से वह डूब
वैशाली में छठ घाट बनाने…
गया. बाद में ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गोलू मां-बाप का इकलौता पुत्र था. वह बोकारो में रह कर पढ़ता था. पर्व के लिए वह घर आया हुआ था. दूसरी घटना रसलपुर पंचायत के रामपुर गांव की है. यहां सूरज कुमार लोमा चौर में स्थित पोखर में छठ घाट की सफाई करने गया था. वहां पर वह जेसीबी से बने गड्ढे में स्नान करने लगा. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. युवक का विवाह छह माह पूर्व ही हुआ था. एक अन्य घटना में गराही पंचायत के कमालपुर गांव में रामफल पासवान का 18 वर्षीय पुत्र संधीर पासवान गांव के ही पोखर में स्नान करने गया था.
वहां पर उसकी डूबने से मौत हो गयी थी. लोगों ने इसकी सूचना बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह के साथ जंदाहा और तिसिऔता थाना पुलिस को दी. तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना से पूरे प्रखंड क्षेत्र में मातम का माहौल है.