लालू प्रसाद को स्कॉर्ट कर रही पुलिस जीप डिवाइडर से टकरायी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल
वैशाली : बिहार के हाजीपुर में गुरूवार कोराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट की जीप एक डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्ट जीप पर सवार चार पुलिसकर्मियों के गंभीररूप सेजख्मी होने की सूचना है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पतालभरतीकराया गयाहै. मीडिया रिपोर्ट […]
वैशाली : बिहार के हाजीपुर में गुरूवार कोराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफिले में शामिल पुलिस स्कॉर्ट की जीप एक डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्ट जीप पर सवार चार पुलिसकर्मियों के गंभीररूप सेजख्मी होने की सूचना है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पतालभरतीकराया गयाहै.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव अपने पुत्रएवंमंत्री तेज प्रताप यादव के साथ महुआ के शहीद जवान राजीव राय के घर जा रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर में पासवान चौक के पास स्कॉर्ट में जा रही पटना पुलिस की जीप डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. हादसे में जीप परसवार एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.