हाजीपुर में अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र मुहल्ले में अपराधियों ने शुक्रवार देर रात एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक पंकज कुमार सिंह मूलत: दरभंगा जिले के रहनेवाले थे. उनके पिता कैलाश प्रसाद सिंह हाजीपुर कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से अवकाश प्राप्त हैं. उन्होंने नगर थाना क्षेत्र में बागमली मुहल्ला में […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र मुहल्ले में अपराधियों ने शुक्रवार देर रात एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक पंकज कुमार सिंह मूलत: दरभंगा जिले के रहनेवाले थे. उनके पिता कैलाश प्रसाद सिंह हाजीपुर कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से अवकाश प्राप्त हैं. उन्होंने नगर थाना क्षेत्र में बागमली मुहल्ला में अपना मकान बना रखा है. अधिवक्ता पंकज कुमार कोडक महिंद्रा कंपनी के लीगल एडवाइजर थे और पटना में कंपनी के कार्यालय में पदस्थापित थे. यह घटना तब हुई जब
हाजीपुर में अधिवक्ता की…
वह पटना से हाजीपुर स्थित घर लौट रहे थे. इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर नगर थाने में दो नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कंपनी के मैनेजर ओमप्रकाश और हाजीपुर सीजेएम कोर्ट में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुमित कुमार पर आरोप लगाया गया है. घटना के आक्रोश में लोगों ने शनिवार की सुबह नगर के गांधी चौक पर शव रख जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. सूचना मिलते ही एसएसपी रशीद जमां,
नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस द्वारा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लेने का आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद परिजन शव को लेकर दरभंगा चले गये. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पंकज की हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गयी है. उसके पास से रुपये और अन्य सामान बरामद होना इस बात का संकेत देता है कि घटना को अंजाम उसके किसी परिचित ने ही दिया है.