यूपी में एक सौ सभा को संबोधित करेंगे लालू प्रसाद
जंदाहा: राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधान पार्षद मो. कमर आलम नेकहाहै कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सेकुलर के सबसे बड़े नेता हैं अौर उत्तर प्रदेश विधानसभा की लड़ाई सबसे बड़ी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंसूबों को लालू प्रसाद नाकाम करेंगे. इसके लिए राजद बगैर कोई शर्त सपा को […]
जंदाहा: राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधान पार्षद मो. कमर आलम नेकहाहै कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सेकुलर के सबसे बड़े नेता हैं अौर उत्तर प्रदेश विधानसभा की लड़ाई सबसे बड़ी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंसूबों को लालू प्रसाद नाकाम करेंगे. इसके लिए राजद बगैर कोई शर्त सपा को सहयोग करेगी. वहां पर लालू प्रसाद एक सौ विधान सभा में लोगों को संबोधित करेंगे.
मो. कमर आलम ने यह बातें प्रखंड के दुलौर गांव में एक सभा को संबोधित करने के दौरान कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सहनी ने की. इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, देवा नंद सिंह, दिलीप राय, सुनील राय, मुकेश चौधरी, गीता राय, जितेंद्र लोहिया, सुधीर कुशवाहा आदि उपस्थित थे.