अर्घ दे मांगी सुख-समृद्धि
अास्था . उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ महापर्व संपन्न कोनहारा घाट से लेकर बालादास घाट तक छठव्रतियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हाजीपुर : सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. नगर के कोनहारा घाट से लेकर बालादास घाट […]
अास्था . उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ महापर्व संपन्न
कोनहारा घाट से लेकर बालादास घाट तक छठव्रतियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा
हाजीपुर : सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. नगर के कोनहारा घाट से लेकर बालादास घाट तक छठव्रतियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सभी घाटों पर प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठ व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. नगर परिषद की ओर से घाटों को सजाया गया था. कोनहारा घाट समेत अन्य घाटों को आकर्षक लुक देने के लिए मधुबनी पेंटिंग के होर्डिंग एवं गुब्बारों के तोरण द्वार बनाये गये थे. मेटल लाइट से घाटों को रोशन किया गया था. सुरक्षा में जगह-जगह एसएसबी के जवान तैनात थे.
दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान भी मुस्तैद थे. घाटों पर निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. जिलाधिकारी रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार कोनहारा घाट पर मौजूद रह कर कट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे. डीएम, एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की ओर से नदी में गश्त की जा रही थी. छठ व्रतियों के सुरक्षित स्नान के लिए नदी में डबल बैरिकेटिंग की गयी थी.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों गांवों में बड़े हर्ष उल्लास एवं खुशी पूर्वक मनाया गया. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
राजापाकर बाजार संस्कार भारती स्कूल के बगल में छठ घाट पर पूजन पूरे बाजार वासियों ने छठ पूजा बड़े धूमधाम बड़े हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया. इस मौके पर छठ घाट को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया था छठी मैया के गीत से चारों तरफ वातावरण भक्ति में हो गया था. नदी में पानी नहीं होने के कारण लोगों ने खेतों में बड़े बड़े गड्ढे खोदकर बोरिंग से पानी भर कर उगते सूरज को छठ व्रतियों ने अर्घ दिया.
भलुई पंचायत में नवयुवक छठ पूजा समिति डुमरी खुर्द में छठ पूजा बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा आकर्षक ढंग से छठ घाट को सजाया गया था. लाइट की विशेष व्यवस्था की गयी थी. ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित व्यवस्थापकों में महेश कुमार, भोला कुमार, नरेश दास, ओम नाथ गुप्ता, अनिल कुमार, नीतीश कुमार सिंह, सत्यम कुमार कुशवाहा, प्रशांत सिंह राजपूत, हिमालय सिंह, रंजीत कुशवाहा,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.