दो डॉक्टरों के घरों से चोरी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड में स्थित एक बिल्डिंग में रहनेवाले दो डॉक्टरों के घरों से सोमवार की देर रात चोरों ने लगभग 40 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. पहली घटना डाॅ मनोज कुमार के घर में हुई. चोर पहले डॉ मनोज के घर में घुसे. उस समय वह […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड में स्थित एक बिल्डिंग में रहनेवाले दो डॉक्टरों के घरों से सोमवार की देर रात चोरों ने लगभग 40 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. पहली घटना डाॅ मनोज कुमार के घर में हुई. चोर पहले डॉ मनोज के घर में घुसे. उस समय वह छठपूजा करने के लिए अपने परिवार के साथ पटना गये हुऐ थे. इसके साथ ही उसी मकान में दूसरी मंजिल पर रहनेवाले डॉ अनिल कुमार के बंद घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया.
वहां से चोर गहने और अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गये. डॉक्टर उस समय राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेंद पर ड्यूटी पर थे. घर में कोई नहीं था. चोर घर के बाहर लगे ग्रिल का ताला काट कर घर से 15 लाख रुपये नकद एवं 12 लाख के गहने की चारी कर फरार हो गये. सुबह जब स्थानीय लोगों ने ग्रिल का ताला कटा देखा, तो घटना की सूचना डॉ मनोज और डॉ अनिल को दी. सूचना मिलते ही दोनों डॉक्टर घर पहुंचे. घर के अंदर जाने पर उन लोगों ने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है. दोनों डॉक्टरों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों डॉक्टरों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की. चोरी के मामले में दोनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
किराये के मकान में रहते हैं : डॉ मनोज कुमार, उनकी पत्नी डॉ मंदाकिनी और राघोपुर प्रखंड में पदस्थापित डॉ अनिल कुमार अपने पूरे परिवार के साथ एसडीओ रोड स्थित अभय सिंह के दोमंजिले मकान में किराये में रहते हैं. नीचे के तल्ले पर डॉ मनोज रहते हैं. दूसरे तल्ले पर डॉ अनिल रहते हैं. छठपूजा को लेकर डॉ मनोज अपने परिवार के साथ पटना गये थे. डॉ अनिल कुमार का भी परिवार छठपूजा को लेकर घर से बाहर गया हुआ था.
चोरों को इसकी भनक लग गयी. चोरों ने ताला काट कर घर में घुस कर डॉ मनोज कुमार के रूम में गोदरेज अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे दस लाख रुपये नकद एवं आठ लाख के गहने, पंजाब बैंक और स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड की चोरी कर ली. डॉ अनिल कुमार के दरवाजे का ताला काट कर घर में रखी अलमारी का ताला काट कर पांच लाख रुपये नकद एवं चार लाख के गहने की चारी कर घर के पीछे के दरवाजे का ताला काट कर सभी फरार हो गये. डॉ मनोज ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए पैसा रखा हुआ था.