अतिपिछड़ों को विधानसभा एवं लोकसभा में मिले आरक्षण

बैठक में शामिल लोजपा के कार्यकर्ता. हाजीपुर : अति पिछड़ों को पंचायती राज की तरह विधान सभा एवं लोकसभा में भी आरक्षण मिले. जिला लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में यह मांग की गई. नगर के गांधी आश्रम में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणविजय चौरसिया ने की. बैठक में 28 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 5:40 AM

बैठक में शामिल लोजपा के कार्यकर्ता.

हाजीपुर : अति पिछड़ों को पंचायती राज की तरह विधान सभा एवं लोकसभा में भी आरक्षण मिले. जिला लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में यह मांग की गई. नगर के गांधी आश्रम में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणविजय चौरसिया ने की. बैठक में 28 नवंबर को धूमधाम के साथ पार्टी स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
संगठन की मजबूती के लिए सभी प्रखंडो में प्रकोष्ठ का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष जय नारायण साह, डॉ इंद्रभूषण ठाकुर, अरुण बिंद आदि ने विचार प्रकट किए. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर इंद्रभूषण सिंह, प्रदेश महासचिव महेंद्र पासवान, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह आदि ने लोजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की कार्यकर्ताओं से अपील की.
अध्यक्षीय संबोधन में रणविजय चौरसिया ने अतिपिछड़ों के हक अधिकार के लिए आंदोलन की बात कही. बैठक में प्रकोष्ठ के रामजन्म पंडित, नंदकिशोर गुप्ता, विजय कुमार साह समेत सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version