गांधी सेतु पर सरकते रहे वाहन
परेशानी. जाम का सिलसिला जारी, सेतु पार करने में लगे तीन से चार घंटे प्रशासनिक व्यवस्था की चालकों ने उड़ायी धज्जियां हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार को भी जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. सेतु पर वाहन सरकते दिखे. सेतु पार करने में वाहन चालकों को तीन से चार घंटों का समय लगा. […]
परेशानी. जाम का सिलसिला जारी, सेतु पार करने में लगे तीन से चार घंटे
प्रशासनिक व्यवस्था की चालकों ने उड़ायी धज्जियां
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार को भी जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. सेतु पर वाहन सरकते दिखे. सेतु पार करने में वाहन चालकों को तीन से चार घंटों का समय लगा. जाम के कारण सैकड़ों लोग पैदल ही सेतु पार करते देखे गये. जाम में फंसे वाहनों के चालक वाहन से नीचे उतर कर जाम टूटने का इंतजार करते रहे. जैसे ही कोई वाहन आगे बढ़ता था, चालक दौड़ कर अपने-अपने वाहन के पास जाते थे और वाहन को आगे बढ़ाने की होड़ मच जाती थी. सेतु पर तैनात पुलिस के जवान बुधवार को दूर-दूर तक नजर नहीं आये. इस कारण प्रशासन द्वारा निर्धारित लेन को तोड़ने में चालकों द्वारा कोई परहेज नहीं किया गया. खास कर यह नजारा सेतु के पूर्वी लेन में दिखा. दायें लेन से पैसेंजर वाहनों को निकलने की प्रशासनिक व्यवस्था की चालकों ने धज्जियां उड़ाते हुए जिधर से जगह मिली, उसी लेन से वाहन आगे बढ़ाते रहे.
वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बनी जाम का कारण : महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या 44 के समीप पश्चिमी लेन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस कारण पथ निर्माण विभाग द्वारा पाया संख्या 39 से 44 के बीच वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है. हाजीपुर की ओर से पटना जाने वाले माल वाहक वाहन और पैसेंजर वाहन को पाया संख्या 39 के समीप बायें लेन से गुजरना पड़ता है. इस दौरान वहां एक अंतराल के बाद पैसेंजर और माल वाहक वाहनों को छोड़ने की व्यवस्था की गई है.
जब पैसेंजर वाहनों को आगे बढ़ाया जाता है तब माल वाहक वाहनों को रोका जाता है. फिर जब माल वाहक वाहनों को आगे बढ़ाया जाता है उस समय पैसेंजर वाहनों को रोकने की विवशता हो जाती है. इस क्रम में सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. कुछ इसी तरह का हाल पटना से हाजीपुर की ओर आने वाले वाहन चालकों के साथ होती है.
फुटपाथ पर रखे निर्माण सामाग्री से होती है बाइक चालकों को परेशानी: सेतु पर जाम की स्थिति में बाइक चालक फुटपाथ से होकर पटना की ओर निकलने का प्रयास करते हैं. पुल निगम द्वारा पूर्वी लेन के फुटपाथ पर जेनेरेटर और अन्य निर्माण सामग्री रखी गयी है. बाइक चालकों को सेतु पार करने में चार से पांच स्थानों पर फुटपाथ से उतारना और चढ़ाना पड़ता है.
इस क्रम में उन्हें काफी परेशानी होती है.
वाहनों को आगे बढ़ाने की होड़ में मची रही अफरातफरी
सेतु के पूर्वी लेन में फंसे वाहनों पर बैठे लोग इस कदर कर रहे थे जाम टूटने का इंतजार .
वाहनों की आवाजाही का बना रहा दबाव
सेतु पर बुधवार को भी निजी वाहनों की आवाजाही का दबाव बना रहा. इस कारण रह-रहकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. सेतु पर तैनात पुलिस के जवान जाम में फंसे वाहनों को आगे निकालने के लिए काफी मशक्कत करते हैं. इसके बावजूद वाहनों के दबाव और वन-वे- ट्रैफिक व्यवस्था के कारण जाम लग जा रहा है.
अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज थाना