पत्नियों की छुपी राशि भी निकल रही
महुआ : पत्नियों द्वारा पतियों से छुपा कर रखे गये पैसे भी अब एक एक कर बाहर आने लगे हैं. सरकार के पांच सौ एवं हजार के नोट पर अचानक रोक से घर की गृहिणी मुश्किल में पड़ गयी हैं. पतियों से छुपाकर रखे गये पैसे अब उन्हें बाहर निकालना पड़ रहा है. कई महिलाओं […]
महुआ : पत्नियों द्वारा पतियों से छुपा कर रखे गये पैसे भी अब एक एक कर बाहर आने लगे हैं. सरकार के पांच सौ एवं हजार के नोट पर अचानक रोक से घर की गृहिणी मुश्किल में पड़ गयी हैं. पतियों से छुपाकर रखे गये पैसे अब उन्हें बाहर निकालना पड़ रहा है. कई महिलाओं ने अपने पतियों से छुपा कर रखे गये पैसों की जानकारी अब पतियों को देना ही मुनासिब समझा और बता भी दिया.
महिलाओं द्वारा पतियों से छुपा कर रखी गयी राशि धीरे-धीरे मोटी रकम हो गयी है. यह राशि ग्रामीण क्षेत्रों में हजार से लेकर पचास हजार तक की हो सकती है. मालूम हो कि अक्सर महिलाएं पति की नजर से छुपाकर कुछ पैसे जमा करती हैं. जिससे वे मोटी रकम होने पर गहने सहित अन्य चीजें किसी खास मौके पर खरीदती हैं, लेकिन मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से अब महिलाओं के छुपा कर रखे गये पैसे बाहर आने लगे हैं.