गांधी सेतु पर बाल-बाल बचे चालक व खलासी
सेतु पर लटका हाइवा ट्रक. सड़क हादसे में दो मरे हाजीपुर : जिले में सोमवार को सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला, जबकि दूसरा किशोर है. घटना को लेकर दोनों स्थानों पर आक्रोशित लोगों ने जाम कर वाहनों की […]
सेतु पर लटका हाइवा ट्रक.
सड़क हादसे में दो मरे
हाजीपुर : जिले में सोमवार को सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला, जबकि दूसरा किशोर है. घटना को लेकर दोनों स्थानों पर आक्रोशित लोगों ने जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. दोनों स्थानों पर पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए. पहली घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच -77 पर सोमवार की देर शाम एकारा गुमटी के समीप स्काॅर्पियो की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
स्थानीय लोग वहां जुट गये और घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. मृतक टुनटुन देवी सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव निवासी चंदन पासवान की पत्नी थी. घटना तब हुई जब टुनटुन देवी देर शाम पैदल अपने घर लौट रही थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. उधर दूसरी घटना हाजीपुर- लालगंज मुख्य मार्ग पर चंद्रालय के समीप हुई. साइकिल सवार 12 वर्षीय एक किशोर को ट्रक ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.
मृतक घीरज कुमार सदर थाने के चंद्रालय गांव निवासी सुरेश राय का पुत्र था. इसके बाद परिजनों ने शव को लेकर चंद्रालय चौक के समीप रखकर जाम कर दिया. इस घटना को लेकर सुरेश राय के घर में कोहराम मच गया.