धीमा हुआ सोनपुर मेला
चेहराकलां : केंद्र सरकार द्वारा पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट की प्रचलन पर रोक लगाने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रखंड वासियों में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला प्रति अन्य वर्षों की उपेक्षा उत्साह व्यापक कमी देखी जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में अवस्थित कटहारा, […]
चेहराकलां : केंद्र सरकार द्वारा पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट की प्रचलन पर रोक लगाने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रखंड वासियों में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला प्रति अन्य वर्षों की उपेक्षा उत्साह व्यापक कमी देखी जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में अवस्थित कटहारा, करौना, प्रखंड मुख्यालय, मुस्तफापुर,
खाजेचांद छपरा, सुमेरगंज सहित अन्य चौक चौराहों से अन्य वर्षों 10 से 20 मिनट के अंतराल पर सोनपुर मेले के लिए विशेष बस, टेंपो सहित अन्य गाड़ियां खुलती थी. परंतु इस वर्ष 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट की प्रचलन पर रोक लगायी जाने के प्रखंड वासियों में उत्पन्न आर्थिक समस्या के मेले जाने वाले लोगों की तादाद में काफी कमी आयी है. पवित्र गंगा स्नान की आस्था पर आर्थिक संकट हावी होती प्रतीत हो रही है.